हरियाणा: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का सीएम कुर्सी की ओर इशारा

हरियाणा में बादली विधानसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है तो जनता और पार्टी का आशीर्वाद मिला तो एक नंबर की कुर्सी भी मिल जाएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बादली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

माना जा रहा है कि यह सीएम कुर्सी की ओर से इशारा किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया जबकि पार्टी में केंद्रीय मंत्री, सांसद और एमएलए सहित कई बड़े नेता थे।

उन्होंने विधानसभा चुनाव में हार का दर्द बयान करते हुए कहा कि पिछली सरकार में पांच-पांच मंत्रालय के मंत्री बनाए गए। जबकि चुनाव में हार के बाद भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताकर मुख्यमंत्री के बराबर दो नंबर की कुर्सी दी। जबकि उनके पास कोई राजनीतिक विरासत नहीं थी। धनखड़ यहीं पर नहीं रूके बल्कि कहा कि आने वाले चुनाव में जीत मिली तो पार्टी उन्हें एक नंबर की कुर्सी भी दे सकती है।

उन्होंने कार्यक्रम में आमजन से समर्थन की अपील करते हुए ठेठ हरियाणवीं बोली में कहा कि ‘बाबे की फुल कृपा वाला प्रोग्राम कर दो’ काम करना सीख लिया है और अब जीत के बाद पहले से भी ज्यादा और बड़े-बड़े मंत्रालय मिल सकते हैं।

उन्होंने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को बातचीत में इनेलो नेता एवं विधायक अभय चौटाला के कांग्रेस के साथ मिलने की संभावना वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस के पास जगह नहीं है और वह इनेलो को साथ लेकर नहीं चल सकती। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here