हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड का रिजल्ट मंगलवार को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया है। डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2020-22 में प्रथम वर्ष में 31.64 और द्वितीय वर्ष में 77.40 फीसदी भावी अध्यापक पास हुए। डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 के प्रथम वर्ष में 47.71 फीसदी भावी अध्यापक पास हुए। बोर्ड चेयरमैन डॉ वीपी यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम मई के मध्य में जारी किए जाने की बात कही।
आठवीं की पुन: परीक्षा के लिए बोर्ड प्रशासन सरकार को लिखेगा पत्र
उन्होंने कहा कि विद्यालय बदलने पर बोर्ड से अनुमति लेने पर फीस मामले में भी बोर्ड पुनर्विचार करेगा। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि आठवीं की बोर्ड परीक्षा पुन: आरंभ कराने के लिए बोर्ड प्रशासन सरकार के समक्ष पत्र लिखेगा।