हरियाणा: 28 जून तक बढ़ी कोरोना पाबंदी

देश के बाकी प्रदेशों की तरह हरियाणा भी अनलॉक की ओर बढ़ रहा है। सरकार ने लोगों को राहत देना भी शुरू कर दिया है। रविवार को प्रदेश सरकार ने अभी तक लागू मामूली पाबंदियों को 28 जून तक बढ़ा दिया है। जिम, क्लब, बार और रेस्टोरेंट्स को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी।

सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला के मोरनी हिल्स में कई एडवेंचर स्पोर्ट्स परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन सबके बीच जींद में एक महिला ने बच्चे के साथ फांसी लगा ली। इसे देख महिला का पति भी फंदे पर झूला। परिजनों ने तीनों को नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया।

सोनीपत में दोस्त से मिलने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं सोनीपत में ही खुबडू झाल में महिला और पुरुष के शव मिलने से सनसनी फैल गई। उधर, रेवाड़ी में पुलिस ने सरसों के तेल के डिब्बों से 65 लाख रुपये की रकम बरामद की है।

मोरनी को मिली सौगात
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पूर्व 20 जून को मोरनी हिल्स के पास टिक्करताल क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग गतिविधियों का निरीक्षण व ट्रायल किया। इसके बाद वह थापली में पंचकर्मा वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया। पढ़ें विस्तृत खबर..

28 जून तक लागू रहेंगे ये प्रतिबंध
हरियाणा सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस को 28 जून तक बढ़ा दिया है। सरकार ने कॉरपोरेट ऑफिसों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन पूरी सख्ती के साथ दफ्तर में कोरोना के बचाव के उपाय और साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा। 

जींद में महिला ने उठाया खौफनाक कदम
जींद के गांगोली गांव में रविवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव में 25 वर्षीय महिला ने अपने ढाई साल के बेटे समेत फांसी लगा ली। दूसरे कमरे में मौजूद परिजनों को जैसे ही इसका पता चला तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर दोनों को फंदे से उतारा। 

सोनीपत में युवक की हत्या
गांव ककरोई-महलाना रोड पर बैंयापुर माइनर के निकट युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक जेल में बंद अपने भाई की मदद कराने के लिए अपने दोस्ते से मिलने जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़ें विस्तृत खबर…

खूबडू झाल में मिली दो लाश
गांव खुबडू के पास झाल में पुलिस ने एक महिला व व्यक्ति का शव बरामद किया है। जिनमें व्यक्ति के शव की पहचान हो सकी है। महिला के शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here