हरियणा के जींद जिले में किसानों ने एक अनोखा फैसला सुनाया है. जिले के खटकड़ टोल पर सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया कि किसान बीजेपी और जेजेपी से संबंध रखने वाले लोगों के परिवार के साथ कोई भी रिश्ता नहीं करेंगे. वो न ही अपने लड़के की शादी करेंगे, न ही लड़की की शादी करेंगे. बता दें कि किसान आंदोलन के चलते बीजेपी, जेजेपी के नेताओं का कार्यक्रम में आने पर पहले विरोध करने का फैसले कर चुके किसानों ने अब यह अनोखा फैसला लिया है.
इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान, भाकियू जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने कहा कि जो सरकार 6 महीनों से धरने पर बैठे किसान, मजदूर के दर्द को नहीं समझ रही वो सरकार हमारी नहीं है. किसानों ने सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि किसान पीछे नहीं हटेंगे.