हरियाणा सरकार ने बजट में प्रदेश में 400 खेल नर्सरियां और स्थापित करने की घोषणा की है। इनमें खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह देश के लिए पदक लाकर हरियाणा का नाम रोशन करें। पिछले वर्ष सरकार ने 1100 खेल नर्सरियां स्थापित करने का फैसला लिया था। इस बार खेलों के लिए सरकार ने बजट में 578.18 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछली बार से 33.83 फीसदी अधिक है। पिछली बार ये राशि 432.01 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा पानीपत में मुक्केबाजी व सोनीपत में कुश्ती का उच्च प्रदर्शन केंद्र बनाने की भी घोषणा की गई है। इन प्रदर्शन केंद्रों का नाम उस क्षेत्र के प्रमुख खिलाड़ियों के नाम पर रखा जाएगा, जिन्होंने राज्य का नाम ऊंचा किया। साथ ही सरकार ने करनाल, भिवानी, हिसार, फरीदाबाद, नारनौल और पंचकूला में स्पीड क्लाइंबिंग सुविधाओं का निर्माण करने का भी फैसला लिया है। स्पीड क्लाइंबिंग खेल को पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल किया गया है। इसलिए प्रदेश में इस खेल में खिलाड़ियों के आगे जाने की काफी संभावनाएं हैं।