उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हरि झंडी दे दी है. बीते दिन राज्य मंत्रिमंडल ने इससे जुड़े एक अध्यादेश को स्वीकृति दी. अब इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हरियाणा सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता अनिल विज ने यूपी सरकार के फैसले की प्रशंसा की है. साथ ही कहा है कि हरियाणा में जल्द ऐसा कानून बनाया जाएगा.
अनिल विज ने यूपी सरकार के फैसले पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के गुनहगारों पर एक्शन के लिए योगी कैबिनेट ने इस कानून पर अंतिम मुहर लगा दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद. हरियाणा भी लव जिहाद पर शीघ्र कानून बनाएगा.’