नांगल चौधरी के गांव शहबाजपुर और ढ़ाणी जाजमा के पास हो रहे बजरी के अवैध खनन रोकने गई खनन विभाग की टीम पर 40 से 50 लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस पर खनन रोकने गए अधिकारियों को खेतों में भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। पथराव में खनन रक्षक पंकज कुमार को कुछ चोट भी लगी हैं। मौके पर टीम द्वारा इंपाउंड किए गए ट्रैक्टरों को भी खनन माफिया छुड़वा ले गया। टीम ने इसकी सूचना नांगल चौधरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर खनन कर रही जेसीबी मशीन को लेकर माफिया फरार हो गया। पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्राली और एक ट्राली को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव शहबाजपुर और ढाणी जाजमा के आसपास क्षेत्र में काफी दिनों से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है। विभाग को इसकी लगातार सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर दीपक कुमार खनन निरीक्षक, पुनीत, पंकज, संदीप और विनोद खनन रक्षक और पुलिस कांस्टेबल कृष्ण कुमार जब खनन क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए पंहुचे तो वहां जेसीबी मशीन द्वारा बजरी का अवैध खनन किया जा रहा था। कुछ ट्रैक्टर ट्राली बजरी से भरे थे और कुछ खाली ट्रैक्टर ट्राली खान में खड़ी थी।
टीम को देखकर खनन कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। टीम सदस्यों ने उनका पीछा भी किया। वहीं जेसीबी चालक अपनी मशीन लेकर भाग गया। इसके बाद कई ट्रैक्टर-ट्रलियों को पकड़ लिया गया। कार्रवाई करने के बाद जब टीम मौका स्थल से वापस आ रही थी तभी अचानक से 40-50 लोगों ने आकर टीम पर पथराव दिया। कर्मचारियों ने खेतों में छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस दौरान खनन रक्षक पंकज कुमार को कुछ चोटें लगीं।
इसके बाद पथराव करने वाले लोग सीज किए हुए ट्रैक्टर और ट्राली को छुड़ाकर ले गए। पुलिस को सूचना देने के बाद वे मौके पर जब दोबारा पहुंचे तो खनन क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली व एक ट्राली खाली मिली, जिसको सीज कर कर्मपाल एंड कंपनी बाड़ा नजदीक टोल टैक्स नांगल चौधरी में खड़ा कर थाना प्रबंधक थाना नांगल चौधरी के सुपर्द किया गया। वहीं निरीक्षण टीम ने नांगल चौधरी पुलिस स्टेशन में हमलावरों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारयों पर हमला करने, बजरी का अवैध खनन करने और सीज ट्रैक्टर ट्रालियों को पथराव करके मौके से भगा ले जाने का मामला दर्ज करने की शिकायत दर्ज करवाई हैं।