हरियाणा: मंत्री अनिल विज ने AAP सरकार पर कसा तंज

अनिल विज ने कहा था कि केजरीवाल की पार्टी को दिल्ली की सड़कों पर शराब बेचने की कला में महारत हासिल है, ‘आप’ की इसी कला की पंजाब के लोगों ने सराहना की है.

आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान के पंजाब के सीएम बनने पर बीजेपी नेता अनिल विज ने पार्टी पर तंज कसा है. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पार्टी अन्ना आंदोलन के दौरान किए गए धोखे से जन्मी है. आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि अन्ना हजारे आंदोलन के लिए बैठे थे, लेकिन इन्होंने राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं रखकर आंदोलन की आड़ में संगठन बना लिया.

‘हिंदुस्तान’ की खबर के मुताबिक आप पर तंज कसते हुए हरियाणा के मंत्री ने कहा कि ये लोग जैसा दिखते हैं, वैसे हैं नहीं. उन्होंने कहा कि पाार्टी जो कहती है वह करती नहीं है. भगवंत मान के पंजाब के सीएम बनने पर पार्टी पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि ये पंजाब का फैसला है. लोगों ने इन्हें चुना है, अब देखते हैं कि वहां क्या होता है. बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद भी बीजेपी नेता ने ‘आप’ पर तंज कसा था.

अनिल विज का ‘आप’ पर तंज

उन्होंने कहा था कि केजरीवाल की पार्टी को दिल्ली की सड़कों पर शराब बेचने की कला में महारत हासिल है. उन्होंने ये भी कहा था कि ‘आप’ की इसी कला की पंजाब के लोगों ने सराहना की है. अनिल विज ने पंजाब को लेकर कहा था कि राज्य में नशीली दवाओं का बड़ा व्यापार है.

आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पंजाब के हालात और भी बिगड़ जाएंगे. बता दें कि 117 सदस्यों वाली पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस 18, गठबंधन की पार्टी शिरोमणि अकाली दल को 3, बीजेपी को 2 और बीएसपी और निर्दलीय को एक-एक सील मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here