पानीपत के गांव शाहपुर के पास गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सड़क हादसे में एक की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। रोहतक से चंडीगढ़ जा रही सोनीपत डिपो की बस की कैंटर से टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी भयंकर थी जिसमें बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग भी रोड पर जमा हो गए।
हादसे से बस में सवार चालक-परिचालक समेत सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। इसराना थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। वहां पर डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया और अन्य को पीजीआई रोहतक रेफर किया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है और हादसे की परिजनों को सूचना दी गई है।
वहीं हादसे की वजह से जाम लग गया। जाम को खुलवाने के लिए इसराना थाना पुलिस की एक टीम पहुंची और जेसीबी की मदद से कैंटर और रोडवेज को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू करवाया।