हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की तारीख का एलान, जनवरी में होगा मतदान

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के चुनाव की तारीखों का मंगलवार को एलान हुआ है। एचएसजीएमसी के चुनाव नए साल 2025 के जनवरी महीने में होंगे। एचएसजीएमसी के चुनाव 19 जनवरी 2025 को होंगे। चुनाव के संबंध में अगले सप्ताह 18 दिसंबर को अधिसूचना प्रकशित होगी। 

पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जनवरी 2025 में एचएसजीएमसी के चुनाव हो सकते हैं। चुनाव की नजदीकियों को देखते हुए सिख समुदाय के नेताओं ने चुनावों की तैयारी शुरू कर दी थी। नेताओं ने अपने-अपने समूहों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने की तैयारी शुरू कर दी है।

हाल ही में सिख समुदाय के नेताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएस भल्ला (रिटायर) के साथ बैठक की और जल्द चुनाव कराने की मांग की थी। 

पिछले एचएसजीएमसी (तदर्थ) का कार्यकाल मई में पूरा हो गया था और समुदाय के नेता चुनाव की मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार ने 14 अगस्त को हरियाणा में गुरुद्वारों की सभी संपत्तियों का प्रबंधन, पर्यवेक्षण और नियंत्रण करने के लिए तदर्थ एचएसजीएमसी के 41 सदस्यीय नए सदन को नामित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here