हरियाणा: 70 दिन बाद मिला भिवानी से लापता पुलिसकर्मी का कंकाल

भिवानी जिले के तोशाम थाने में तैनात ईएचसी का कंकाल दादरी में मिला है। पास मिले मोबाइल और फटे कपड़ों के आधार पर कंकाल की शिनाख्त ईएचसी जसबीर के रूप में हुई। जसबीर 70 दिनों से लापता था और तोशाम थाने में इस संबंध मे गुमशुदगी का केस दर्ज था। भिवानी और दादरी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ईएचसी जसबीर तोशाम थाना से मन लेकर गत 26 अगस्त को निकला था। इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। तोशाम थाने में इस संबंध में गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया था। वहीं, पुलिस की जांच में जसबीर की अंतिम लोकेशन दादरी की मिली थी, लेकिन इससे आगे उसके बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई थी। शुक्रवार देर शाम भिवानी पुलिस ने दादरी सिविल अस्पताल के पिछली तरफ से गुजर रही सड़क से करीब 30 मीटर अंदर एक कंकाल बरामद किया। इसके तुरंत बाद दादरी सिटी थाना पुलिस को सूचित किया गया। दादरी सिटी थाना कार्यवाहक प्रभारी एसआई राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में ले लिया और देर रात ही सिविल अस्पताल में रखवा दिया।

शनिवार सुबह डीएसपी दादरी हेडक्वार्टर विरेंद्र सिंह, तोशाम थान प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर जाखड़, दादरी सिटी थाना कार्यवाहक प्रभारी एसआई राजकुमार अपनी टीम समेत कंकाल वाली जगह पहुंचे और सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल की बारिकी से जांच की। सूत्रों के अनुसार पुलिस को यहां मृतक की खोपड़ी और शरीर के अन्य अंगों की हड्डियां अलग-अलग जगह पर पड़ी मिली। कयास लगाए जा रहे है कि झाड़ियों में पड़े शव को कुत्तों या सूअरों ने नोंचा है।

मामले की जांच की जाएगी। अभी इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है। कुछ सामान कंकाल के पास से बरामद हुआ है जिससे पता चला कि कंकाल जसबीर का है। वो गत 26 अगस्त से लापता था।  -विरेंद्र सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर, दादरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here