हरियाणा: स्कोडा कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई, दो किशोरों की मौत

नवनिर्मित नेशनल हाईवे-152 डी पर चरखी दादरी के पास रविवार देर शाम एक  स्कोडा कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई। एक मृतक मनीष भिवानी के मुंढाल का रहने वाला था जबकि दूसरा योगेश सोनीपत के शाहजपुर गांव का रहने वाला था।

दोनों अपने दोस्त अमित के साथ वड़ोदरा से अपने घर लौट रहे थे। मृतक मनीष का पोस्टमार्टम दादरी सिविल अस्पताल में जबकि योगेश का रोहतक पीजीआई में कराया जाएगा। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार मुंढाल निवासी मनीष (17) और शाहजपुर निवासी योगेश (17) छह अगस्त की शाम वड़ोदरा से अपने घर आने के लिए स्कोडा में सवार होकर चले थे। रविवार देर शाम वे दादरी से निकले ही थे कि संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। हादसे में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल योगेश ने पीजीआई पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। कार सवार अमित को चोटें नहीं लगीं। पुलिस ने अमित के बयान पर 174 सीपीआरसी की कार्रवाई की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here