हरियाणा: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 20 फुट गहरे गड्ढे में गिरने से पांच की मौत

हरियाणा के हिसार में दिल्ली बाईपास पर सेक्टर 27-28 के मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार सड़क किनारे 20 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में एसयूवी कार में सवार दो भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

मरने वालों में सिरसा निवासी 40 वर्षीय सतपाल, कालांवाली निवासी रवि, पंजाब के बठिंडा मोड मंडी निवासी 50 वर्षीय बग्गा सिंह, 48 वर्षीय रणजीत सिंह और 54 वर्षीय मधुबाला शामिल हैं। पांचों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। हादसे में जख्मी गीतू, उसके बेटा हार्दिक, रणजीत के बेटे तरसेम सिंह और डिंपल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार पंजाब के बठिंडा के पास मोडमंडी निवासी बग्गा सिंह अपने बेटी के लिए लड़का देखने हांसी खंड के गांव ढाणा कलां आए थे। उनके साथ उनकी पत्नी मधुबाला, छोटा भाई रणजीत सिंह, उसका बेटा तरसेम सिंह, रणजीत का साला सिरसा निवासी सतपाल, उनकी पत्नी गीतू, आठ साल का बेटा हार्दिक, बग्गा के पड़ोस में रहने वाली डिंपल और उसका भाई कालांवाली निवासी रवि थे।

हांसी से लड़का देखने के बाद कार में सवार होकर वापस सिरसा की तरफ जा रहे थे। जब वे दिल्ली बाईपास पर सेक्टर 27-28 के मोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में बग्गा सिंह, रणजीत, सतपाल, मधुबाला व रवि की मौत हो गई।

मामले की जांच की जा रही है। शवों को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। – सुरेश कुमार, सदर थाना प्रभारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here