हरियाणा: आंधी और बारिश के दौरान सब्जी मंडी में बने दो शेड गिरे

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे में तेज बारिश और आंधी की वजह से सब्जी मंडी में बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार शाम को आंधी और बारिश के दौरान सब्जी मंडी में बने दो शेड गिर गए। शेड गिरने के कारण 20 से ज्यादा लोग शेड के नीचे फंस गए। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। एक सब्जी विक्रेता की मौत की भी सूचना आ रही है। 

सीएम मनोहर लाल ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 5 लाख की सहायता की घोषणा
गोहाना की घटना पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दुख जताया है, उन्होंने कहा कि आंधी के कारण गोहाना की नई सब्जी मंडी का शेड गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जानमाल की क्षति दुखदायी है। घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति तथा घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुर्घटना में दिवंगत लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here