हरियाणा : सोनीपत में युवक की 5 गोली मार कर हत्या

सोनीपत के गांव कुमासपुर के पास किशोरा रोड पर सोमवार दोपहर कैंटर चालक की गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

गांव निवासी के अनुसार
गांव कुमासपुर निवासी सुमित ने बताया कि उनके भाई अमित उर्फ चिक्कू (33) पैदल गांव किशोरा की तरफ पैदल जा रहे थे। वह कैंटर चालक थे। किशोरा की तरफ से बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात युवकों ने उनकी पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक मौके से भाग गए। मार्ग से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव पड़ा देखकर घटना की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम ने जांच आरंभ कर दी। साथ ही बहालगढ़ थाना पुलिस ने शव कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here