हिसार: एटीएम कार्ड से अकाउंट खाली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के हिसार में पुलिस ने ATM कार्ड बदल धोखाधड़ी से पैसे निकालने के आरोप में कनोह निवासी राकेश को थाना शहर हिसार में IPC की धारा 379/420 के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में 11 के करीब वारदातों में उसका हाथ मिला है। यह अपने साथियों के साथ मिलकर ATM से दूसरों के खाते से करीब साढ़े 4 लाख रुपए निकाल चुका है। पुलिस उसके दो और साथियों की तलाश में जुटी है।

मामले के अनुसार थाना शहर हिसार में गंगवा निवासी सुनील कुमार ने शिकायत दी कि 3 फरवरी को नागोरी गेट के पास सुभाष मार्किट में पंजाब नेशनल बैंक के ATM से पैसे निकालने के बाद मेरे पीछे खड़े व्यक्ति ने धोखे से उसका ATM कार्ड बदल लिया था। बाद में उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए। इस मामले की जांच में लगी पुलिस ने कनोह निवासी राकेश को गिरफ्तार किया है। PNB के एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर अलग अलग जगह से 6000 रुपए निकाले थे।

पुलिस ने खुलासा किया है कि राकेश नशा करता है। अपने साथियों सहित अब तक एटीएम कार्ड बदलकर लगभग साढ़े चार लाख रुपए दूसरों के खातों से उड़ा चुका है। प्रारम्भिक जांच में उसके साथ 2 और व्यक्तियों के बारे में पता चला है। पुलिस उनको जल्द ही गिरफ्तार करेगी। पुलिस ने उससे 1500 रुपए बरामद किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here