हिसार: मेडिकल स्टोर संचालक के साथ लूटपाट, पुलिस और व्यापारियों के बीच बातचीत का दौरा जारी

हिसार के शहर थाना के नजदीक वकीलान बाजार में मेडिकल स्टोर संचालक सुनील के साथ बुधवार देर रात को तीन युवकों द्वारा लूटपाट कर प्रयास मामले में वीरवार सुबह व्यापारी और दुकानदार लामबंद हुए। रोषित दुकानदारों ने पुलिस कार्रवाई से खफा होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर डीएसपी सतपाल यादव और शहर थाना के कार्यकारी प्रभारी सदानंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और व्यापारियों के बीच बातचीत का दौर जारी है। 

पिस्तौल लेकर पीछे दौड़े आरोपी
वकीलान बाजार में मेडिकल स्टोर चलाने वाले सुनील ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक आए। उनमें से एक युवक ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। दो युवक बाइक से नीचे उतर कर दुकान के अंदर आए। दोनों युवकों ने लोहे की रॉड ली हुई थी। आरोप है कि युवकों ने लूट के इरादे से लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

व्यापारियों और दुकानदारों में बातचीत जारी
जैसे तैसे कर दुकान से बाहर आया और थाने की तरफ दौड़ने लगा। तीनों युवक पीछे दौड़े। एक के हाथ में पिस्तौल थी। शोर शराबा सुनकर तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए। वीरवार सुबह व्यापारियों और दुकानदारों को घटना का पता चला तो वे एकत्रित हुए। पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों को आश्वान दिया कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल व्यापारियों और दुकानदारों में बातचीत चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here