हिसार के सूर्य नगर की गली नंबर 12 में बाइक सवार दो युवकों ने शिव नगर निवासी युवक साहिल को गोली मार दी। जख्मी हालत में उसे नागरिक अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलने पर डीएसपी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, साहिल सुबह 10 बजे अपनी मां अनिता को तोशाम मार्ग पर एक निजी स्कूल में छोड़ कर बाइक पर वापस आ रहा था। रास्ते मे उसने दोस्त अनुज को बाइक पर बैठाया। जब वे सूर्य नगर की गली नंबर 12 के पास पहुंचे तो बाइक सवर दो युवक आए और साहिल को गोली मार दी।