हिसार में हाउस की मीटिंग के दूसरे दिन वीरवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, बीएंडआर शाहिद अन्य विभागों से जुड़े एजेंडों पर चर्चा हुई। इस दौरान मेयर ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी को वार्ड बंदी के अनुसार राशन डिपो की बंदी करने के आदेश दिए जाए। अधिकारी ने कहा कि राशन बांटने से पहले पार्षद को फोन पर सूचित किया जाता है। मेयर ने पार्षदों से पूछा तो सभी ने मना कर दिया। राजपाल ने कहा कि साइन तो करवा कर ले जाते हैं।
जयप्रकाश ने कहा कि मुझे तो वार्ड 7 के भी साइन करवा कर ले जाते हैं। अनिल जैन ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप में भी अधिकारी सूचित नहीं करते कभी कोई इंस्पेक्टर विजिट नहीं करता ना ही राशन डिपो के बाहर बोर्ड लगे हैं। अनिल जैन ने कहा कि उपभोक्ताओं को स्लिप भी नहीं मिलती। मेयर ने पूछा कि क्या कोई कमेटी बनी हुई है तो अधिकारी ने कहा कि वितरण कमेटी बनी हुई है मेयर ने कहा कि तुरंत सूची मंगवाओ।
रोहिला ने कहा कि सूचना पट पर हमारे नंबर लिखे हुए हैं लोग हमसे फोन करके पूछते हैं कि राशन कब बांटोगे। अनिल जैन ने कहा कि अब सरकार ने 180000 वाले कार्ड धारकों को भी सरसों के तेल का प्रावधान कर दिया है। वह डिपो में मशीन पर तो दर्ज हो गया है लेकिन लोगों को नहीं मिल रहा है। अनिल जैन ने कहा कि आपका डीएफएससी को भी पता है कि डिपो पर पर्ची नहीं दी जा रही है तो क्या कभी किसी इंस्पेक्टर ने चेक कर मौके पर निरीक्षण किया है।
आपकी कार्यप्रणाली बिल्कुल डिफेक्ट है। मेयर ने कहा कि सूचना पट पर सूचना नहीं पार्षद को भी सूचना नहीं उपभोक्ताओं को पर्ची नहीं देते। वितरण कमेटी नहीं बनाई गई। इंस्पेक्टर विकसित नहीं करते। अनिल जैन ने कहा कि मेरे वार्ड में चार डिपो वालों ने रिजाइन कर दिया। मेयर ने पूछा कि क्या उनकी जगह नए डिपो वाले लगाए तो अधिकारी ने बताया कि आगामी आदेशों तक रोक लगा दी गई है और महिलाओं को दिए जाने वाले डिपो पर भी अभी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।