हरियाणा चुनाव में इकरा हसन की एंट्री, इकरा के घर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी

हरियाणा की सिंभालका सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धर्मसिंह छोक्कर मंगलवार को सपा सांसद इकरा हसन के आवास पर पहुंचे और विस चुनाव में समर्थन की मांग की।

पांच अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। हरियाणा की सिंभालका विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र मछरौली को कैराना लोकसभा से सपा सांसद इकरा हसन ने समर्थन किया था। इस कारण चुनाव त्रिकोणीय बनने के साथ ही यह हॉट सीट बन गई थी। मंगलवार को इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धर्मसिंह छोक्कर कैराना स्थित सांसद इकरा हसन के आवास पर पहुंचे। उन्होंने सांसद व उनके बडे़ भाई विधायक नाहिद हसन से मुलाकात की।

सांसद ने कहा कि धर्मसिंह छोक्कर से उनके पुराने पारिवारिक रिश्ते भी हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ पिछले चुनाव को लेकर आपस में कुछ गलतफहमियां हो गई थीं। आज परिवार की तरह आपस में बैठकर बात की गई है। उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस, कांग्रेस व सपा पार्टी का लक्ष्य भाजपा को हराना है।

इसी बात को लेकर आपस के मनमुटाव को भुलाकर ये संकल्प लिया गया कि सिंभालका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को हराना है और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना है। धर्मसिंह छोक्कर ने कहा कि मैं आज राजनीतिक कारण से नहीं, बल्कि पारिवारिक कारण से यहां आया हूं। वहीं इस मामले में अभी इकरा हसन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here