हरियाणा के झज्जर में बेरी गेट क्षेत्र स्थित अग्रवाल कत्था इंडस्ट्री में शनिवार की देर शाम फिर से अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना पर प्रशासनिक अमला फैक्टरी में पहुंचा। प्रशासन ने देर रात फैक्टरी को सील करने की प्रक्रिया शुरू की दी थी। जिलाधीश ने अग्रवाल कत्था इंडस्ट्री को सहित शहर के आसपास की उन कंपनियों को सील करने के आदेश जारी किए हैं जिनमें अमोनिया गैस का प्रयोग होता है।
कत्था फैक्टरी से गुरुवार की देर शाम सिलिंडर के पाइप की वॉल्व की सील फटने से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया था। उसके बाद शुक्रवार को लोगों ने पंचायत कर इस क्षेत्र में फैक्टरी न चलने देने की घोषणा कर दी थी। पंचायत में फैक्टरी मालिक ने एक सप्ताह में इसे दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन शनिवार की देर शाम करीब 9:30 बजे एक बार फिर से लोगों ने अमोनिया गैस का रिसाव होने की सूचना प्रशासन को दी।
जिसके बाद प्रशासनिक अमला दलबल सहित फैक्टरी पर पहुंचा। दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। प्रशासनिक अधिकारियों से तुरंत प्रभाव से फैक्टरी को सील करने की मांग की। पुलिस प्रशासन के अलावा दमकल केंद्र की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची है। मामले की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में मोहल्ला वासी भी मौके पर पहुंच एक थे।