बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र की वत्स कालोनी में एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई के घर में घुसकर उसके परिवार पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। घटना में हमलावर के बड़े भाई की मौत हो गई और भाभी व दो भतीजों के अलावा बीच बचाव करने आया एक पड़ोसी घायल हो गया। सभी चार घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है।
वारदात के बाद हमलावर भाग निकला। पुलिस ने मौके से उसकी लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की है। झगड़े का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि दोनों भाइयों में जमीन को लेकर विवाद था।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय राजेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह के रूप में हुई। उसको तीन गोली लगी हैं। घायल होने वालों में राजेंद्र की पत्नी रतन कुमारी (43), पुत्र अमित (21) व मयंक (8) के अलावा पड़ोसी कुलदीप शामिल हैं। महिला रतनी और उसके पुत्र अमित को दो-दो गोली लगी हैं। मयंक को पांव में गोली लगी है।
सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें जांच के लिए पहुंची। बताया गया है कि हमलावर ने 8-10 राउंड गोली चलाई है। मौके से पांच खोल बरामद हुए हैं। पुलिस ने मृतक राजेंद्र की घायल पत्नी रतन कुमारी के बयान पर केस दर्ज किया है।