जींद: अस्पताल में फायरिंग करने वाले दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

जींद के पिंडारा गांव के पास शनिवार रात लगभग 12 बजे करनाल पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक बदमाश के पैर में और दूसरे के हाथ में गोली लगी है। इन बदमाशों ने असंध में आठ जुलाई को मीनाक्षी अस्पताल में फायरिंग की थी, तभी से करनाल पुलिस इनका पीछा कर रही थी। 

करनाल पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि उन्हें शनिवार रात को सूचना मिली कि दो बदमाश जो मीनाक्षी अस्पताल में हुई फायरिंग में शामिल थे, जींद के पिंडारा गांव के पास छिपे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। जब पुलिस बदमाशों को गिरफ्तर करने लगी तो दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। 

पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में तथा दूसरे के हाथ में लगी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर सामान्य अस्पताल जींद में दाखिल करवाया गया है। दोनों बदमाश मीनाक्षी अस्पताल में फायरिंग करके फरार चल रहे थे। इनमें से एक की पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी मोहित तथा दूसरे की उत्तरप्रदेश के हाथरस निवासी शोभित के रूप में हुई है। मोहित के पांव में तथा शोभित के हाथ में गोली लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here