जींद के गांव नंदगढ़ के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव गुरुवार सुबह टिटौली गांव में ड्रेन नंबर आठ के नजदीक मिला। सदर थाना पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। परिजन भी रोहतक पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि जींद रोड के नजदीक ड्रेन नंबर आठ के पास 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है। टिटौली चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच की। जांच में छाती में गोली लगी मिली। जेब से मिले कागजात के आधार पर मृतक की पहचान जींद जिले के जुलाना खंड के गांव नंदगढ़ निवासी विकास के तौर पर हुई।
मामले की सूचना परिजनों को दी गई। साथ ही एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया को मौके पर बुलाया गया। वारदात से परिजन भी सकते में हैं। शव को दोपहर बाद पीजीआई के डेड हाउस में लाया जाएगा, जहां मृतक के परिजनों के बयान दर्ज होंगे। इसके बाद वारदात के कारणों का खुलासा हो सकेगा।