करनाल: राजकीय महाविद्यालय में गुंडागर्दी, छात्र पर पांच-छह बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

करनाल के सेक्टर-14 स्थित राजकीय महाविद्यालय के छात्र पर हथियारों से लैंस पांच-छह बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला कर गले से सोने की चेन व जेब से 4400 रुपये छीनकर मौके से फरार होने का मामला सामने आया है। छात्र जब कॉलेज से बाहर निकला तभी बदमाशों ने युवक पर हमला कर दिया। पीड़ित छात्र ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

बीए मासकॉम का है पीड़ित छात्र 
आर्य ऐनक्लेव रोड कॉलोनी का सात्विक सेक्टर-14 स्थित पंडित चिरंजीलाल राजकीय महाविद्यालय करनाल में बीए मासकॉम के अंतिम वर्ष का छात्र है। बीते कल वह करीब पौने 4 बजे अपने मौसेरे भाई साहिल के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर कॉलेज के मेन गेट से निकल कर पुराने शहर की और मुड़ा ही था कि वहां पर सावन और उसके पांच-छह अन्य साथी उसके आगे आए और लाठी डंडे व तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। इस दौरान उसका मौसेरा भाई वहां से अपनी जान बचा कर मदद के लिए कॉलेज के अंदर भागा। जहां पर छात्रों को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। इस बीच हमलाकर उसके सोने की 2.5 तौले की चेन व जेब से 4400 रुपये छीनकर फरार हो गए। 

कॉलेज में घुसा तो छात्रों को देख भागे हमलावर
पीड़ित ने बताया है कि वह हिम्मत जुटा कर अपनी जान बचाने के लिए कॉलेज के गेट के सामने सड़क पर इधर-उधर भागा, लेकिन हमलावर उसके पीछे लगे रहे। इतनी देर में कॉलेज के अंदर से कुछ अन्य छात्र भी बाहर आ गए, उनको आता देख हमलावरों ने उसी की मोटरसाइकिल उठा कर भागने की कोशिश की, मगर बाइक स्टार्ट ही नहीं हुई और हमलावर भीड़ को देख कर मौके से भाग गए।

पीड़ित छात्र की शिकायत पर सावन व अन्य पांच-छह युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here