करनाल: अंकुश कमालपुर गैंग के अति वांछित सदस्य गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स अंबाला की टीम ने अंकुश कमालपुर गैंग के एक अति वांछित सक्रिय सदस्य को भारी मात्रा में देशी हथियारों व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तीन अवैध पिस्तौल, दो 32 बोर और एक नौ एमएम और 12 कारतूस बरामद किए गए हैं।  

एसटीएफ अंबाला इंचार्ज निरीक्षक दीपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में टीम ने मोस्ट वांटेड अपराधियों की तलाश के लिए थाना सदर करनाल के एरिया में मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अंकुश कमालपुर गैंग का सक्रिय सदस्य व उसके गैंग के हथियारों का मेन सप्लायर राहुल वासी गांव प्योंत थाना निसिंग जिला करनाल के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार है।

प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी राहुल को काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से तीन अवैध देशी पिस्तौल, दो 32 बोर और एक नौ एमएम व 12 कारतूस बरामद किए गए। राहुल के खिलाफ जिला करनाल में हत्या का प्रयास व लूट की विभिन्न धाराओं के तहत कई केस दर्ज हैं। जिनमें आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। जिसके खिलाफ लॉक आउट सर्कुलर जारी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here