करनाल: कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर चालक को मारी टक्कर

करनाल के निसिंग क्षेत्र में मंगलवार को देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पेशाब कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद चालक फरार हो गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर शवगृह में रखवाया। जहां बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा शव 
मिली जानकारी के अनुसार निसिंग निवासी बलबीर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। वह ट्रैक्टर में निसिंग से सामान लेकर जा रहा था। निसिंग के ग्लैक्सी होटल के पास बलबीर ट्रैक्टर को रोककर पेशाब करने के लिए नीचे उतरा तो इतनी ही देर में एक तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बलबीर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर
इसके बाद आरोपी कार चालक ने ही उसे निसिंग के सरकारी अस्पताल लेकर भर्ती कराया। जिसके बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। इसी दौरान डॉक्टरों ने घायल से घर का नंबर पूछकर परिजनों को सूचित किया। डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जहां पर रात को इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद डॉक्टरों ने पुलिस को फोन किया और बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। 

जांच अधिकारी के अनुसार
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति द्वारा इलाज के दौरान मौत होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here