नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के सीएम के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. कुर्सी संभालते ही उन्होंने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगातें दी हैं. कार्यभार संभालने के बाद सीएम सैनी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी मरीजों के लिए फ्री डायलिसिस की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेजों में भी मुफ्त डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी.