सोनाली फोगाट के घर पहुंचे कुलदीप बिश्नोई, दिया न्याय दिलाने का भरोसा

आदमपुर उपचुनाव में भाजपा की तरफ से भव्य बिश्नोई को उम्मीदवार बनाए जाने के 24 घंटे के भीतर कुलदीप बिश्नोई सोनाली फोगाट के घर पहुंचे। फोगाट परिवार ने उन्हें चाय के लिए आमंत्रित किया था। कुलदीप ने सोनाली की बेटी यशोधरा के सिर पर हाथ रख कर उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

रविवार दोपहर करीब 12 बजे बाद कुलदीप बिश्नोई अपने खास समर्थकों के साथ सोनाली फोगाट के घर पहुंचे थे। कुलदीप ने उपचुनाव में भव्य के लिए सहयोग मांगा। जिस पर फोगाट परिवार ने पूरी तरह से सहमति दी। उपचुनाव में प्रचार में भी सहयोग करने का भरोसा दिलाया। सोनाली फोगाट के पिता, भाई वतन ढाक, बहन रीमन, रुकेश, रुकेश के पति अमन पूनिया, जेठ कुलदीप फोगाट भी इस दौरान मौजूद रहे। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने 5 अक्तूबर को आमदपुर में फोगाट परिवार की ओर से रखी गई धन्यवादी सभा में भाजपा का साथ देने का एलान किया था।

12 दिन में दूसरी बार आए…
इससे पहले 26 सितंबर को कुलदीप बिश्नोई सोनाली फोगाट के संत नगर स्थित आवास पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सोनाली की सास, जेठ, भतीजे सहित परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की थी। फोगाट परिवार के लोगों ने कुलदीप बिश्नोई पर भरोसा जताया था। कुलदीप बिश्नोई ने सीबीआई जांच में भी हर स्तर पर सहयोग कर जांच जल्दी पूरा कराने का विश्वास दिलाया था।

सीबीआई जांच कर लौटी
सीबीआई की एक टीम ने शनिवार को सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात की थी। सोनाली की बहन, दोनों भाई, सास, मां, बेटी के बयान लिए थे। जिसमें सोनाली के साथ आखिरी बातचीत का पूरा ब्योरा लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here