कुरुक्षेत्र: केक लेने के बहाने क्लीनिक में घुसे नकाबपोश बदमाश

कुरुक्षेत्र में सोमवार दोपहर को नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में चाय पी रहे युवक के दोनों हाथ काट ले जाने के आरोपी बदमाशों का भी पुलिस सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि देर रात सेक्टर 13 में एक और सनसनीखेज वारदात हो गई। 

सेक्टर 13 स्थित डॉक्टर अतुल अरोरा क्लिनिक में नकाबपोश चार बदमाश घुस गए और उन्होंने लूटपाट के इरादे से करीब 59 वर्षीय महिला डॉक्टर विनीता अरोड़ा पर हमला कर दिया। डॉक्टर विनीता अरोड़ा एगलेस केक बनाती थी, इसी बहाने लुटेरे क्लीनिक में घुसे थे। इस वारदात में डॉ. विनीता अरोड़ा की मौत हो गई तो बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात का पता चलते ही दो अन्य चिकित्सक व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक एसएस भूरिया पहुंचे और वारदात स्थल का जायजा लिया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए 4 टीमें लगाई गई लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

वहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डॉ. विनीता अरोड़ा की मौत कैसे हुई। पुलिस का कहना है कि उनके शरीर पर गंभीर चोट आई है लेकिन गोली के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि पूरी स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगी। चिकित्सकों के पैनल के जरिए पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भूरिया का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा जिसके लिए कई टीमें लगा दी गई है।

वहीं आईएमए के बैनर तले चिकित्सक भी लामबंद हो गए हैं और उन्होंने इस वारदात को लेकर कड़ा रोष जताया है। चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह सरेआम वारदात को अंजाम देना स्पष्ट करता है कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से शून्य हो चुकी है और चिकित्सक किसी भी स्तर पर सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में वे 24 घंटे सेवाएं देने में सक्षम नहीं है और रात के समय आपात सेवाएं बंद करने को मजबूर होंगे। बदमाश अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं लेकिन फिलहाल उनकी स्पष्ट पहचान नहीं हो पा रही है।

अस्पताल में खाना बनाने वाली एक महिला ने बताया कि वह अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर काम कर रही थी। उसने आवाज सुनी तो भागकर नीचे आई, उस समय डॉक्टर अतुल अरोड़ा राउंड पर थे। जैसे ही वह नीचे आई तो एक मुंह लपेटे हुए बदमाश ने उसे धमकी देते हुए अपने पास बैठा लिया। उसके पास रिवाल्वर जैसा कोई हथियार था। अन्य तीन बदमाश डॉ. विनीता अरोड़ा के साथ हाथापाई कर रहे थे। वह इस वारदात से बुरी तरह से डर गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here