हरियाणा कांग्रेस में बड़े फेरबदल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष, राव नरेंद्र प्रदेशाध्यक्ष

हरियाणा कांग्रेस हाईकमान ने सोमवार रात बड़ी घोषणाएं करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता राव नरेंद्र को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया। इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी चौधरी उदयभान संभाल रहे थे।

पार्टी में लंबे समय से यह सवाल सुर्खियों में था कि नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष कौन होंगे। चर्चा थी कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष और राव नरेंद्र को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जा सकता है। दिल्ली में राहुल गांधी समेत वरिष्ठ नेताओं ने दोनों पदों के दावेदारों पर कई दिनों तक मंथन किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला का नाम भी नेता प्रतिपक्ष के लिए चर्चा में था, जबकि प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए राव नरेंद्र के अलावा अशोक तंवर, कृष्णा मुरारी हुड्डा और अन्य नेताओं के नाम सामने आ रहे थे।

राहुल गांधी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि विधानसभा में विपक्ष की कमान ऐसे नेता को सौंपी जाएगी जो मजबूत संगठनात्मक पकड़ के साथ सरकार पर प्रभावी आक्रमण कर सके। इसी को ध्यान में रखते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर राव नरेंद्र को इसलिए चुना गया कि वे संगठन में संतुलन बनाए रखते हुए सभी गुटों को साथ लेकर चल सकें।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने बताया कि हरियाणा कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रस्ताव दिल्ली हाईकमान तक भेजा गया था और अब अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व ने लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here