करनाल पहुंचे मनोहर लाल: 59 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को करनाल में 59 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली चुनाव, करनाल-यमुनानगर रेलवे ट्रैक, और किसानों के आंदोलन पर अपने विचार साझा किए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार नहीं बना पाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, और भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से चुनाव में जुटी है। यदि किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है, तो गठबंधन पर विचार किया जाएगा।

करनाल-यमुनानगर रेलवे ट्रैक पर लागत कम करने का प्रस्ताव
मनोहर लाल ने करनाल-यमुनानगर रेलवे ट्रैक के बारे में बताया कि कई तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। एक नई कंपनी के प्रस्ताव के कारण प्रति किलोमीटर लागत 350 करोड़ रुपये से घटकर 300 करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है और कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा।

किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया
किसानों के आंदोलन के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जायज मांगों पर बातचीत और उन्हें पूरा करने के लिए तैयार है, लेकिन कुछ मांगे ऐसी हैं जो संभव नहीं हैं। ऐसे में दुराग्रह करना उचित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here