आशिक की बांहों में थी शादीशुदा बेटी, देखकर गुस्सा हुई मां… दोनों ने मिलकर कर दी हत्या

हरियाणा के नूंह से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक बेटी पर ही अपनी मां को मारने का आरोप लगा है. लड़की के चाचा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया है कि लड़की की शादी हो चुकी है लेकिन उसके अभी भी गांव के एक शख्स से अवैध संबंध हैं. लड़की कुछ दिन पहले ही अपने घर आई थी इसी दौरान रात के वक्त उसने अपने बॉयफ्रेंड को बुला लिया. जब मां ने इसका विरोध किया तो उसने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक यह मामला नूंह जिले के अलालपुर गांव का है. सोमवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली थी कि अलालपुर गांव में रहने वाली एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर शव मिला है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव कब्जे में ले लिया. पुलिस जब जांच कर रही थी तो महिला के देवर ने सामने आकर पुलिस को बताया कि महिला की मौत उसकी 20 साल की विवाहित बेटी और उसके आशिक ने की है.

आशिक को बुलाया घर

पुलिस ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय महिला का नाम रुखसाना है, उसकी 20 साल की बेटी कुछ वक्त पहले ही उसके घर आई थी. रविवार की रात करीब 9 बजे अपने सारे काम करके सोने के लिए चली गई थी. उसी वक्त उसकी बेटी ने गांव के ही शख्स को घर पर बुला लिया. युवती के चाचा ने बताया कि उसका गांव के ही एक शख्स के साथ अवैध संबंध हैं. जब शोर सुनकर महिला की आंख खुली तो उसकी बेटी और उसका बॉयफ्रेंड आपत्तिजनक हालत में थे. युवती और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर महिला का गला घोंट कर उसे मारा है.

मौसी को लगाया कॉल

महिला के देवर ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी ने महिला की मौत की खबर सबसे पहले परिजनों को नहीं दी बल्कि उसने पहले अपनी मौसी को कॉल करके यह जानकारी दी. पुलिस ने महिला के देवर की शिकायत के आधार पर उसकी भतीजी और उसके गांव के ही आशिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. पुलिस ने बताया कि देवर के बयानों के आधार पर महिला की बेटी और एक अन्य युवक के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की है. जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here