नारनौल में भोजावास के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दूसरा शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका जयपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। वीरवार दोपहर बाद नारनौल के नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस मिली जानकारी के अनुसार
मिली जानकारी के अनुसार नारनौल के छोटा बड़ा तालाब निवासी अतुल यादव और पुरानी मंडी निवासी सुमित कुमार भुंगारका के एक निजी स्कूल में पढ़ाते थे। वह रोजाना की तरह वीरवार को भी घर से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन स्कूल में पहुंचने से पहले ही भोजावास के पास नंगली-भुंगारका रोड पर अचानक से उनकी बाइक के सामने ट्रैक्टर ट्राली आ गई। इसकी वजह से बाइक सीधी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।
इस दौरान बाइक चालक शिक्षक अतुल व सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और नारनौल के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया, जहां चिकित्सकों ने शिक्षक अतुल को मृत घोषित कर दिया, वहीं सुमित की गंभीर हालात को देखते हुए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अतुल अविवाहित था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।