नारनौल: बाइक सवार को बचाने पर खेतों में पलटी स्कूल बस, 17 बच्चों को आई मामूली चोट

नारनौल के गांव थानवास में स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल की बस बुढ़वाल के नजदीक सिंगल रोड होने के चलते बाइक सवार को बचाते समय सड़क पर कीचड़ होने की वजह से खेतों में पलट गई। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और बच्चों को मामूली चोट आई। बच्चों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार यदुवंशी स्कूल की बस नियामतपुर से बच्चों को स्कूल ला रही थी।

17 बच्चे हुए घायल, प्राथमिक उपचार के बाद दी छुट्टी
जब बस बुढ़वाल के नजदीक पहुंची तो एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस को मुख्य रोड से साइड में उतार दिया। इस दौरान बारिश की वजह से कच्चे रास्ते में कीचड़ जमा था। इसमें फंसकर बस अचानक पलट गई। इस हादसे की वजह से कई बच्चे बस के अंदर फंस गए तथा उनको चोटें आई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 17 बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए थे।

बस हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों में भी हड़कंप मच गया तथा अस्पताल में अनेक परिजन एकत्र हो गए। खेतों व आसपास के लोगों ने छात्रों को बाहर निकाल कर नजदीकी सरकारी अस्पताल नांगल चौधरी पहुंचाया। गनीमत रही कि बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों ने मामूली चोटों को देखते हुए बच्चों व अन्य को उन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बच्चों के अभिभावक व स्कूल स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया और  बच्चों को कुशलपूर्वक देखकर चैन की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here