पानीपत। टोक्यो ओलंपिक में देश के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की तबीयत फिर बिगड़ गई। जिसके कारण उन्हें उनके गांव खंडारा में चल रहे स्वागत समारोह से अस्पताल ले जाया गया। वहीं, कार्यक्रम को बीच में रोकना पड़ा। नीरज के करीबियों के मुताबिक, नीरज को 3 दिन से बुखार आ रहा था, हालांकि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं, आज सुबह उनका काफिला गांव आया। कार्यक्रम स्थल पर बहुत ज्यादा भीड़ एकत्रित हो गई। इस बीच नीरज की तबियत फिर से बिगड़ने के कारण कार्यक्रम को जल्दी खत्म कर दिया गया।
गांव पहुंचने पर बिगड़ी नीरज चोपड़ा की तबियत
बता दें कि, नीरज चोपड़ा मेडल जीतने के 10 दिन बाद मंगलवार सुबह ही पानीपत पहुंचे। फिर समालखा के हल्दाना बॉर्डर से उनका काफिला गांव खंडरा पहुंचा। जहां वैन पर सवार नीरज चोपड़ा ने सफर के दरम्यान ही पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने आज सुबह कहा, “मैं अपनी मेहनत जारी रखूंगा। मुझे लगता है कि ये मेडल उन बच्चों को काफी प्रेरित करेगा, जो मेहनत कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि स्पोर्ट्स के स्टार पनपें।”
गांव खंडारा में नीरज के स्वागत की पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। उनके परिवार ने में देसी घी के हजारों किलो लड्डू बनवाए। इसके लिए 100 से ज्यादा हलवाई काम पर लगाए गए। नीरज के पड़ोसियों का कहना है कि, गांव में 30 हलवाई बीते गुरुवार से लड्डू समेत अन्य सामान बनाने की तैयारी में जुट गए थे। वहीं, परिवार की महिलाओं ने कहा कि, भाला-फेंक के खेल में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे लाल का इंतजार परिवार और ग्रामीण बेसब्री से था। यहां तक कि, पानीपत शहर में भी उनके स्वागत की खूब तैयारियां की गईं। मगर, आज स्वागत समारोह के दौरान नीरज की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई।
3 दिन पहले भी आया था बुखार
पिछले दिनों तबीयत खराब होने के कारणही नीरज हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उस दिन नीरज चोपड़ा को तेज बुखार आया था और उनका गला भी खराब हो गया था।
आज सुबह ही नीरज की मां सरोज देवी ने अपने बेटे के घर आने का इंतजार करते हुए कहा था, ”उसके लिए खाने में चूरमा बना रखा है। धूमधाम से स्वागत होगा। सभी रिश्तेदार और पूरा गांव इकट्ठा हुआ है।”
कल प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे नीरज
बीते रोज नीरज चोपड़ा ने दिल्ली में पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। मोदी ने जेवलिन थ्रोअर नीरज समेत टोक्यो ओलिंपिक के सभी पदक विजेताओं को आमंत्रित किया था। इस दौरान टोक्यो रवानगी से पहले किए वादे के मुताबिक उन्होंने नीरज चोपड़ा को चूरमा तो शटलर पीवी सिंधु को आइसक्रीम भी खिलाई। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से उनके अनुभवों और आगे की तैयारियों पर भी बात की थी।
मोदी ने की हौसला-अफजाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से 24 अगस्त से 5 सितंबर, 2021 तक पैरालंपिक में जा रहे 54 सदस्यीय भारतीय खिलाड़ियों के दल से भी बातचीत की। इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि, आप सभी से बात करके मेरा विश्वास बढ़ गया है कि भारत इस बार पैरालंपिक खेलों में भी नया इतिहास बनाने जा रहा है। मैं सभी खिलाड़ियों और सभी कोच को सफलता के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं देता हूं। मैं देख रहा हूं कि आपका आत्मबल और कुछ हासिल करके दिखाने की आपकी इच्छाशक्ति असीम है।”
मोदी ने कहा कि, “आप इस मुकाम तक पहुंचे क्योंकि आप असली चैंपियन हैं। आपने जिंदगी के खेल में संकटों को हराया। एक खिलाड़ी के रूप में आपके लिए आपकी जीत बहुत महत्वपूर्ण है,लेकिन मैं बार-बार कहता हूं कि नई सोच का भारत आज अपने खिलाड़ियों पर मेडल का दबाव नहीं बनाता है। बस आपको अपना शत प्रतिशत देना है।”