नए साल का तोहफा: हरियाणा सरकार गरीबों को देगी 100 गज के प्लॉट

हरियाणा में गरीबों के लिए नया साल 2025 में दोगुनी खुशियां मिलेंगी। क्योंकि हरियाणा सरकार नए साल पर गरीब लोगों को प्लॉट देगी। इसकी घोषणा विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। उन्होंने कहा कि नायब सैनी सरकार ने पांच लाख लोगों को प्लॉट या मकान देने की घोषणा की है, जिस पर सर्वे चल रहा है और आगामी नए साल में मुख्यमंत्री फेज की शुरुआत करेंगे। प्रदेश सरकार ने अर्बन में 30 गज का प्लॉट, महाग्राम में 50 गज का प्लॉट व आम जर्नल प्लेस में 100 गज का प्लॉट देने का निर्णय लिया है।

पत्रकारों के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि हरियाणा की ग्राम पंचायतों ने भी गरीब वर्गों के लिए प्लॉट देने का निर्णय लिया है। जिन गांवों के अंदर जमीन नहीं है और जो पात्र हैं, उन लोगों के खातों में प्रदेश सरकार ने एक लाख रुपये की राशि भेजी है जिससे वे प्लॉट ले सकें। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पूरे प्रदेश में सर्वे चल रहा है और जो गरीब व्यक्ति इसके अंतर्गत आता है, उसको सरकार मकान बनाकर देगी।

बाबा साहेब का कांग्रेस ने किया अपमान, भाजपा ने दिया सम्मान
पंवार ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर भारत संविधान के निर्माता रहे हैं। भाजपा सरकार ने हमेशा बाबा साहेब का सम्मान किया है जबकि कांग्रेस ने उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा कि 1947 के बाद कांग्रेस की सरकारें रहीं, मगर उन्होंने बाबा साहेब को भारत रत्न न तो दिया न कभी बात की। 1990 में गैर कांग्रेस की सरकार थी और भाजपा के अटल बिहारी वाजपेयी व लाल कृष्ण आडवाणी के प्रयासों से उन्हें भारत रत्न की उपाधि दी गई। कांग्रेस की सरकार ने बाबा साहेब के जन्मदिवस पर कभी भी अवकाश घोषित नहीं किया, मगर 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, तब उन्होंने 2015 में 14 अप्रैल को बाबा साहेब के जन्म दिवस पर अवकाश घोषित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here