अब आप भी बन सकते है वेक्सीनेशन ऑन व्हील्स का हिस्सा, बस करना होगे ये…

HR BREAKING NEWS. अगर उम्र 18 साल या उससे अधिक है और कोविन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है तो वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स कैंप में वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए बस अपनी गाड़ी से सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड जाना होगा, जहां रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाने के बाद परेड ग्राउंड में एंट्री दी जाएगी।

ग्राउंड में प्रवेश करते ही स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर वैक्सीन लगाएंगे। वैक्सीनेशन के बाद ग्राउंड के पार्किंग एरिया में गाड़ी में ही इंतजार करने के लिए कहा जाएगा, ताकि किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट मुहैया करवाया जा सके। एक घंटे के बाद ही घर भेजा जाएगा। लेकिन, लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वैक्सीनेशन का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कर दिया गया है, लेकिन बीच में कोई ब्रेक नहीं होगा। शाम 4 बजे तक जितने लोग आएंगे, उन्हें टीका लगाया जाएगा।

एक गाड़ी में चार से ज्यादा लोगों को नहीं परमिशन

जिला प्रशासन और पुलिस के आदेश के मुताबिक वैक्सीनेशन कैंप में एक गाड़ी में चार से ज्यादा लोगों को जाने की परमिशन नहीं होगी। पुलिस हरेक गाड़ी को चेकिंग के बाद ही परेड ग्राउंड में जाने देगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से नाका भी लगाया जाएगा।

वैक्सीनेशन कैंप के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए परेड ग्राउंड के पीछे का रास्ता बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में कैंप में भाग लेने के लिए लोग हैफेड के साथ वाले रास्ते से परेड ग्राउंड की ओर जाएं ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो। अगर कैंप में किसी भी तरह की समस्या होती है या फिर लोगों की संख्या ज्यादा होती है तो उसके लिए भी जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here