नूंह: आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन महिलाओं समेत 14 गिरफ्तार

पुन्हाना। पंजाब से चोरी हुई गाड़ी को पकड़ने गई नूंह पुलिस की टीम पर इंदाना गांव में हमला हो गया। आरोपियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। इस मामले में तीन महिलाओं सहित 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुन्हाना और तावडू क्राइम ब्रांच की टीमें पंजाब से चोरी की गई कार को बरामद करने के लिए आरोपियों के घर पहुंची। आरोप है कि पूर्व पार्षद आजाद और उसके साथी शाहिद व शाहरुख ने यह कार चुराई थी।

पुलिस की टीम के घर पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने हमला कर दिया। घटना के दौरान पथराव के साथ-साथ फायरिंग भी की गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुन्हाना, बिछौर, पिनगवां और आसपास के थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पुलिस ने तीन महिलाओं सहित कुल 14 आरोपियों को हिरासत में लिया।

बिछौर थाना प्रभारी जसवीर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और सभी को हिरासत में लेकर जांच जारी है। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहन और अन्य सबूत भी जब्त किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here