कृषि कानूनों का विरोध:JJP के नेताओं ने की गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात; बोले- किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द करें

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने मुलाकात की और किसानों पर दर्ज मुकदमे रद्द करने की मांग की। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंत्री विज से मुलाकात करने सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं JJP नेता दिग्विजय चौटाला, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह शामिल रहे।

मुलाकात के बाद दिग्विजय चौटाला ने बताया कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं और हमने गृह मंत्री विज से उन्हें रद्द करने की मांग की है। गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर बात करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here