पानीपत:साइबर ठगों ने नायब तहसीलदार की पत्नी से 40,000 ठगे

हरियाणा के पानीपत जिले के नायब तहसीलदार की पत्नी साइबर ठगों का निशाना बन गई। ठगों ने नायब तहसीलदार की पत्नी के पास तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल की। अलग-अलग कॉल करने के दौरान ठगों ने खाता संबंधित जानकारी ले ली। जानकारी लेने के बाद ठगों ने खाते से 40 हजार रुपए की नकदी निकाल ली। हालांकि ठगी जनवरी माह में हुई थी।

पुलिस के अनुसार नायब तहसीलदार ने ठगी की पहले शिकायत ऑनलाइन की थी। अब उन्होंने एक लिखित शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ठगी वाले दिन पानीपत सरकारी आवास पर थी

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में सिराज खान ने बताया कि वह गांव काकाडौली जिला चरखी दादरी के रहने वाले हैं और अभी A-6 ऑफिसर कॉलोनी पानीपत में रहते हैं। वह पानीपत में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। 27 जनवरी 2022 को उनकी पत्नी सीमा रानी को साइबर ठगों ने फोन किया। ठगों ने तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल की थी।

तीनों नंबरों से कुछ ही देर बात करने के दौरान ठगों ने पत्नी के खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए। जिस दिन यह ठगी हुई थी, उस दिन वह पानीपत उनके सरकारी आवास पर थी। नायब तहसीलदार का कहना है कि ठगों ने बातों में उलझा कर उनकी पत्नी से खाता संबंधित कई जानकारियां ली और फिर खाते से पैसे निकाल लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here