हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर से पेपरलीक हुआ है. इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं का मैथ का पेपर लीक हुआ है. इससे पहले गुरुवार को नूंह में ही 12वीं का अंग्रेजी का पेपरलीक हुआ था, जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी. मैथ का पेपर जिले के पुनहाना खंड के एलडीएम पब्लिक स्कूल में लीक हुआ है. फिलहाल पूरे स्कूल को सील कर दिया गया है और जांच की जा रही है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आज 10वीं कक्षा का मैथ का पेपर था. मैथ का पेपर शुरू होते ही एक बार फिर से पेपर आउट हो गया. जिस तरह बीते गुरुवार को 12वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर शुरू होने के बाद आउट हुआ था, उसी तरह आज 10वीं कक्षा का मैथ का पेपर भी आउट हो गया. मैथ का ये पेपर एलडीएम पब्लिक स्कूल में आउट हुआ है. फिलहाल मैथ का एग्जाम रद्द कर दिया गया है. जल्द की इसकी नई तारीख की घोषणा की जाएगी.
एक दिन पहले इंग्लिश का पेपर हुआ था लीक
बीते गुरुवार को नूंह जिले के टपकन गांव में स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इंग्लिश का पेपर शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद ही लीक हो गया था. आनन-फानन में पेपर को रद्द कर दिया गया. पुलिस ने जांच के दौरान दो शिक्षक और तीन छात्रों को गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस वॉट्सऐप ग्रुप में पेपर शेयर करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है.
सेंटर इंचार्ज ने की थी शिकायत
इंग्लिश का पेपर आउट होने के बाद सेंटर इंचार्ज संजीव कुमार ने पुलिस को इसकी लिखित शिकायत ली. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि पेपर के दौरान कमरा नंबर 5 और 6 में तैनात सुपरवाइजर रुकमुद्दीन और शौकत को बार-बार खिड़की बंद करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने खिड़कियां बंद नहीं कीं. इन दोनों कमरों में 24-24 परीक्षार्थी बैठे थे. संजीव कुमार ने बताया कि इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग दोनों कमरों में पहुंचे और इंग्लिश के पेपर की फोटो खींचकर बाहर भेज दी.