देश की राजधानी दिल्ली को सीधे आर्थिक राजधानी मुम्बई से जोड़ने वाले दिल्ली-जयपुर हाईवे को रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा के पास लोगों ने जाम कर दिया। क्योंकि लोग पिछले 15 दिनों से बरसाती पानी के साथ बहकर भिवाड़ी से आ रहे कैमिकलयुक्त पानी से परेशान हैं। हालात इस कदर खराब है कि लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं।
जाम लगाने वाले लोगों के बीच रेवाड़ी से कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव के अलावा जाम में फंसे महेन्द्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह भी पहुंचे। विधायक चिरंजीव राव ने सड़क पर जमा पानी में कागज की नाव तैराकर नायाब तरीके से रोष प्रकट किया। करीब आधे घंटे बाद SDM व DSP मौके पर पहुंचे ओर लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
बता दें कि धारूहेड़ा के लोग राजस्थान के भिवाड़ी की फैक्ट्रियों से निकलने वाले कैमिकलयुक्त पानी से परेशान है। बरसात के मौसम में यह परेशानी आफत के रूप में सामने आती है। कुछ दिन पहले ही धारूहेड़ा के लोगों ने भिवाड़ी बॉर्डर पर ही जाम लगाया था, लेकिन उसके बाद भी जब इस पानी का समाधान नहीं हुआ तो लोग दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पहुंच गए।
धारूहेड़ा फ्लाईओवर से उतरते ही लोगों ने दिल्ली से जयपुर की तरफ जाने वाले रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों ने जाम नहीं खोला। इसी बीच विधायक चिरंजीव राव भी पहुंच गए। साथ ही जाम के कारण गाड़ी में फंसे महेन्द्रगढ़ के विधायक भी लोगों के बीच पहुंचे। दोनों विधायक पानी के बीच ही लोगों के साथ खड़े रहे।
इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ देर बाद रेवाड़ी एसडीएम रविन्द्र यादव व डीएसपी अमित भाटिया मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। गौरतलब है कि विधायक चिरंजीव राव इस मुद्दे को लेकर काफी मुखर है। कुछ दिन पहले ही रेवाड़ी दौरे पर आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी इस मामले को लेकर मुलाकात की थी। सोमवार को भी वे लोगों के बीच हमदर्द बन पहुंचे।खबरें और भी हैं…