राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-71 पर बुधवार की रात को गांव गुरावड़ा के निकट एक अज्ञात बाइक चालक ने दूसरी बाइक और पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रोहड़ाई थाना पुलिस ने गांव गुरावड़ा निवासी 26 साल के सोमवीर सिंह जिला झज्जर के गांव जाटू लुहारी स्थित एक कंपनी के वेयर हाउस में काम करते थे। बुधवार की देर शाम को सोमवीर अपने गांव से बाइक पर वेयर हाउस में ड्यूटी पर जा रहा था।
गांव से कुछ दूरी पर चलने के बाद एनएच-71 पर सोमवार की बाइक को सामने से आ रही एक अन्य बाइक के चालक ने सीधी टक्कर मार दी।
सोमवीर की बाइक को टक्कर मारने के बाद बाइक चालक ने पैदल जा रहे एक अन्य युवक को भी अपने चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना एंबुलेंस के साथ पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया। यहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पैदल जाने वाले युवक की पहचान जिला गुड़गांव के गांव दौलताबाद निवासी मनीष के रूप में हुई है। मनीष गांव कन्हौरी में अपनी बुआ के घर पर आया हुआ था और गुरावड़ा से पैदल ही जा रहा था। गुरुवार को पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।