रेवाड़ी: सरकारी अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में लगी आग

रेवाड़ी में गुरुवार की देर रात नागरिक अस्पताल में आग लग गई। आग बच्चों के वार्ड में बनाए गए ICU में AC का ब्लोअर फटने से लगी। हालांकि अभी आग के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद आनन-फानन में नागरिक अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर को पूरी तरह खाली करा लिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दरअसल, रेवाड़ी शहर के सरकुलर रोड पर स्थित नागरिक अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर जच्चा-बच्चा वार्ड बना हुआ है। इसके साथ ही नवजात बच्चों के लिए ICU वार्ड बना हुआ है। बताया जा रहा है कि देर रात ICU वार्ड में लगे एक AC का ब्लोअर फट गया, जिसकी वजह से वार्ड में आग लग गई। आग का धुआं आईसीयू वार्ड ही नहीं, बल्कि जरनल शिशु वार्ड तक पहुंच गया। आग के धुआं की वजह से दम घुटने पर लोग आनन-फानन में बाहर निकले और उसके बाद इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ दमकल विभाग को दी गई।

सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले आग का धुआं नागरिक अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर पूरी तरह फैल चुका था, जिसकी वजह से अस्पताल में मौजूद लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस समय सामान्य वार्ड में कई जच्चा-बच्चा भर्ती थे, जिन्हें आनन-फानन में बाहर निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here