रेवाड़ी:सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ और मारपीट,बाउंसरों को भी पीटा

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में स्थित BMG मॉल में शुक्रवार की रात जमकर हंगामा हुआ। सिनेमा हॉल में फिल्म देखने आए कुछ लोगों ने शीशे के दरवाजे तोड़ दिए। इतना ही नहीं उन्हें रोकने पहुंचे बाउंसरों के साथ भी जमकर मारपीट की गई। हमलावरों में किन्नर भी शामिल बताए गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

झगड़े के बाद मॉल में जमा भीड़।
झगड़े के बाद जमा भीड़

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सरकुलर रोड स्थित BGM मॉल में नारनौल शहर से कुछ युवक शुक्रवार की रात फिल्म देखने पहुंचे थे। इनमें 2 किन्नर भी थे। बताया जा रहा है कि मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित सिनेमा हॉल परिसर में स्थित लेडिज टॉयलेट में एक व्यक्ति घुस गया, जिसे बाउंसरों ने वहां जाते हुए पकड़ लिया। कुछ देर गहमा-गहमी हुई और बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता गया। बताया जा रहा है कि उसके बाद आरोपी फिर से सिनेमा हॉल के अंदर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान आरोपियों ने न केवल मॉल के भीतर कई दरवाजे तोड़ दिए, बल्कि बाउंसरों के साथ मारपीट भी की। इसमें दो बाउंसर घायल बताए गए हैं।

टूटे पड़े शीशे के दरवाजे।
टूटे पड़े शीशे के दरवाजे

जिस वक्त मॉल में हंगामा हुआ, काफी भीड़ थी। वारदात के बाद दहशत फैल गई। मॉल प्रबंधक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मॉल की तलाशी ली और 4 आरोपियों को हिरासत में लिया। हमलावर कहां के रहने वाले हैं, इसके बारे में अभी पुलिस की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों के बारे में खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here