रेवाड़ी: मोटरसाइकिल का कार के नाम से दिल्ली में सात बार चालान

हरियाणा के रेवाड़ी में खड़ी मोटरसाइकिल का कार के नाम से दिल्ली में सात बार चालान होने का मामला सामने आया है। गांव बालवाड़ी निवासी अमीन खान ने परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला के कार्यालय पर आकर हरियाणा के मुख्यमंत्री को अपनी एक लिखित शिकायत भेजी है।

शिकायत में बताया है कि उसने मोटरसाइकिल 9 जनवरी 2017 को कुंड के एक शोरूम से खरीदी थी। पंद्रह दिन पहले घर पर डाक द्वारा पांच हजार का एक ट्रैफिक पुलिस दिल्ली का चालान आया। अमीन ने बताया कि वह कभी मोटरसाइकिल लेकर दिल्ली ही नहीं गया।

ऑनलाइन जब इस पूरे चालान की कॉपी निकलवाई तो पता चला की यह एक दिल्ली में कार का नंबर है, जिसकी फोटो भी साथ है और इस कार का सात बार चालान हो चुका है जिस पर उसकी मोटरसाइकिल का नंबर लिखा है।

वहीं, अब अमीन ने अपनी मोटरसाइकिल की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस भी साथ लेकर पीपीपी कोऑर्डिनेटर के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि वह गरीब आदमी है, इस गलत चालान का बोझ हटाया जाए और आरोपी को पकड़कर उसे सजा दी जाए। पीपीपी कोऑर्डिनेटर सतीश खोला ने बताया कि अमीन की समस्या जल्द दूर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here