रेवाड़ी:पुलिस ने तेल डिपो से पकड़ा 110 लीटर चोरी का डीजल

हरियाणा के रेवाड़ी में तेल डिपो से निकलते ही टैंकरों से डीजल और पेट्रोल चोरी हो रहा है। पुलिस ने तेल चोरी करते हुए टैंकर चालक और व खरीददार दोनों को काबू किया है। चोरी के तेल से भरा एक ड्रम पकड़ा गया हैं। दोनों के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, मॉडल टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बावल रोड पर गांव कमालपुर के पास भवाड़ी की ढाणी में टैंकरों से तेल चोरी का खेल चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के बावल उपनिरीक्षक रमेश चंद के साथ मिलकर भवाड़ी की ढाणी में एक बाड़े में रेड की तो वहां डीजल से भरा एक टैंकर खड़ा मिला।

टैंकर चालक महेन्द्रगढ़ जिले के गांव खामपुर निवासी शिव कुमार व बाड़े का मालिक प्रकाश उर्फ गुल्लु दोनों प्लास्टिक के पाइप के जरिए कीप लगाकर उसमें से डीजल चोरी करते हुए पाए गए। दोनों एक ड्रम में चोरी का 110 लीटर डीजल भर चुके थे। दोनों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा पकड़े गए ड्रम से सैंपल भरकर जांच के लिए लैब में भिजवाए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ 7EC एक्ट, 379 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

राजस्थान में होती है चोरी के डीजल की सप्लाई
बता दें कि रेवाड़ी के करनावास गांव के आसपास भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अलावा रिलाइंस पेट्रोलियम के तेल डिपो बने हुए हैं। रोजाना यहां से हरियाणा ही नहीं, बल्कि अन्य प्रदेशों में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई टैंकरों के जरिए होती है। राजस्थान में हरियाणा के मुकाबले डीजल करीब 5 और पेट्रोल 7 रुपए महंगा है। डिपो के साथ लगते गांव में काफी जगह पर बड़े-बड़े बाड़े बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here