गुरुग्राम की एक कोठी में फंदे से लटका मिला आरजे सिमरन का शव

जम्मू-कश्मीर की जानी-मानी रेडियो जॉकी (आरजे) सिमरन ने गुरुग्राम में सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक कोठी में खुदकुशी कर ली है। पुलिस को आत्महत्या करने की सूचना कल मिली थी। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद बृहस्पतिवार को परिजनों को सौंप दिया गया है। सिमरन का परिवार कश्मीर से गुरुग्राम आज सुबह ही पहुंचा था।

जानकारी के मुताबिक, आरजे सिमरन कश्मीर के नानक नगर की रहने वाली थीं। सिमरन एक मशहूर रेडियो चैनल में आरजे थीं। हालांकि उन्होंने रेडियो चैनल से दूरी बना ली थी। इसके बाद वह स्वतंत्र (फ्रीलांसिंग) तौर पर काम करने लगी थीं। वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी थीं और साथ ही साथ मनोरंजक वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन किया करती थीं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here