रोहतक:ट्रक की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत

हरियाणा के रोहतक में वीटा मिल्क प्लांट के पास दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रक ने बाइक सवार दो व्यक्ति व एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक से कुचले दोनों व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल हुई महिला को पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। मौके पर आई पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मृतकों की पहचान की जा रही है। वहीं ट्रक चालक मौके से भाग गया है।

पानीपत नंबर की है बाइक

रोहतक में वीटा मिल्क प्लांट के पास सोमवार दोपहर एक पानीपत नंबर की बाइक पर सवार दो व्यक्ति व एक महिला गोहाना की ओर जा रहे थे। इस बीच सामने से आए ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। ट्रक के अगले एक्सल में बाइक फंस गई और बाइक व सवार काफी दूर तक घसीटते गए।

इस बीच दोनों व्यक्तियों के ऊपर से ट्रक के अगले पहिए गुजर गए। इससे दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला ने पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया।

मौके पर आई पुलिस ने शव कब्जे में लिए

सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शव गृह भिजवाया है। पुलिस के अनुसार अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। इनके परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं फरार हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here